Breaking

Sunday, January 22, 2023

शराब के नशे में टल्ली महिला ने जमकर मचाया उत्पात

 

दमोह। दमोह शहर के किल्लाई नाका क्षेत्र में शनिवार की रात एक शराबी महिला ने जमकर उत्पात मचाया । महिला अत्यधिक शराब के नशे में थी और सड़क पर यहां वहां लहराते हुए चल रही थी। महिला की हरकतों को देखकर सड़क से निकल रहे राहगीरों ने वीडियो भी बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। करीब एक घंटे तक यूंही महिला शराब के नशे में हरकते करती रही। इस दौरान सड़क पर यातायात बाधित होने से जाम के हालत भी निर्मित हुए। वही महिला के पति ने भी उसे समझाने और घर ले जाने का प्रयास किया गया जब वह काबू में नही आई तो उसके पति ने पुलिस को फोन कर बुलाया। इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा शराबी महिला को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया। वही महिला के पति घनश्याम राठौर ने बताया की वह कुमेरिया परसोरिया गांव का रहने वाला है और बस ड्राइवर है। आज जब वह बस स्टैंड पर गाड़ी खड़ी कर रहा था उसी दौरान उसे पता चला कि उसकी पत्नी शराब के नशे में उत्पात मचा रही है। तो वह यहा आया और उसे घर ले जाने का प्रयास किया जब वह नही मानी तो उसने पुलिस को सूचना देकर बुलाया है।

No comments:

Post a Comment

Pages