Breaking

Thursday, January 5, 2023

पन्ना टाइगर रिजर्व में करंट लगाकर बाघ का शिकार

 पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बीते माह एक बाघ की फंदे में लटकने से मौत के बाद आज एक बाघ और एक हायना की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। जिसके बाद अब पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है। घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ रेंज अंतर्गत बसुधा बीट के कक्ष क्रमांक 521 की बताई जा रही है, बाघ की उम्र लगभग 2 वर्ष बताई गई है। बताया गया है कि जंगल में शिकारियों के द्वारा सुअर या अन्य जानवरों के शिकार के लिए विद्युत तार बिछाया गया था। जिसकी चपेट में बाघ और हायना के आने से दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Pages