Breaking

Wednesday, September 28, 2022

दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए दाखिल कर सकते हैं नामांकन, अशोक गहलोत भी आ रहे दिल्ली



कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के प्रतिद्वंदी को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले बीते दिन ही वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर की ओर से भी 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का एलान किया गया. 

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि शशि थरूर के एक प्रतिनिधि ने उनको सूचित किया है कि वह 30 सितंबर को अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसी बीच बुधवार (28 सितंबर) को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दिल्ली आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, गहलोत अध्यक्ष चुनाव में पर्चा तब ही भरेंगे जब गांधी परिवार से साफ सहमति और समर्थन होगा. 

दिग्विजय सिंह ने चुनाव लड़ने के दिए थे संकेत

दिग्विजय सिंह ने पिछले हफ्ते ही कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. उन्होंने चुनाव लड़ने सवाल पर कहा था कि देखते हैं, क्या होता है. चुनाव लड़ने का अधिकार तो सबको है, 30 सितंबर आपको तक पता चल जाएगा कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं या नहीं. साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कोई भी लड़ सकता है. पहले भी पार्टी में गांधी परिवार से बाहर के अध्यक्ष रहे हैं. 

No comments:

Post a Comment

Pages