Breaking

Monday, October 31, 2022

सीएम योगी के अल्टीमेटम पर एक्शन में जितिन प्रसाद, गड्ढा मुक्त सड़क के लिए PWD अधिकारियों की छुट्टियां रद्द



 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 15 नवंबर तक राज्यव्यापी अभियान चलाकर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. 6 अक्टूबर को हुए एक उच्च स्तरीय बैठक में ये अल्टीमेटम दिया गया था, जिसे देखते हुए प्रदेश भर में सड़कों के गढ्डे भरे जाने का काम तेजी से चल रही है. वहीं दूसरी तरफ डेडलाइन भी नजदीक आ गई है, जिसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने एक बड़ा कदम उठाया है. जितिन प्रसाद ने अल्टीमेटम को देखते हुए एक महीने तक लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) में काम करने वाले सभी अधिकारियों के छुट्टियां रद्द कर दी है.

पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. जितिन प्रसाद खुद पूरे काम पर नजर रखे हुए हैं और वो लगातार काम वाली जगहों पर जाकर निरीक्षण भी कर रहे हैं. लोकनिर्माण विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए दी गई डेडलाइन को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के सभी अधिकारियों की एक महीने तक छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को प्रतिदिन होने वाले काम की प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं. 

No comments:

Post a Comment

Pages