Breaking

Wednesday, October 19, 2022

Sajid Khan की बढ़ीं मुश्किलें, यौन उत्पीड़न को लेकर शर्लिन चोपड़ा ने Bigg Boss कंटेस्टेंट के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

 


बॉलीवुड के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के जरिए अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने की कोशिश कर रहे थे. 4 साल बाद वह इंडस्ट्री में दोबारा कदम रखने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन उनके लिए ये आसान नहीं रहा. कई सेलिब्रिटीज ने उनके शो में जाने को लेकर मोर्चा खोला था. अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है.

साजिद के खिलाफ एक नई शिकायत

शर्लिन चोपड़ा आज यानी 19 अक्टूबर 2022 को जुहू पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न के आरोपी साजिद खान के लिए खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जब से साजिद खान ने ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री की है, तब से शर्लिन चोपड़ा इसके खिलाफ अपनी आवाज उठा रही हैं. बीते दिनों उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साजिद को लेकर कई सारी बातें कही थीं और कहा था कि, वह उनकी सच्चाई पूरी दुनिया को बताना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने ‘बिग बॉस 16’ में आने की अपनी इच्छा भी जाहिर की थी और सलमान खान व बिग बॉस मेकर्स को खरी-खोटी भी सुनाई थी.


No comments:

Post a Comment

Pages