Breaking

Thursday, December 15, 2022

निःसंतान दंपति ने कराई बछिया-बछड़े की शादी

 गाँव मे समारोह जैसा माहौल, खुद नारायण चलकर आया लक्ष्मी को ब्याहने


खरगोन।
यूं तो आपने बहुत सी शादियां देखी होगी लेकिन आज खरगोन से सटे सोनीपुरा गाँव में  अनोख विवाह समारोह हुआ। 3 दिन से पूरे गांव में महमानों रिश्तेदारो का आना जाना  हो रहा है। सोनीपुरा के ज्योति मुकेश धनगर के यहाँ संतान नही होने से  गाय की बछिया लक्ष्मी को अपनी बेटी की तरह पाला वही गांव के प्रदीप लिमये के घर नारायण नाम के बछड़े का ढोल ढमाकों के साथ  अनोखा विवाह किया। जहाँ 14 दिसम्बर को  गाँव मे गाजे बाजे से बारात निकाली । लक्ष्मी के परिवार  रिस्तेदारो ने बारातियों का स्वागत किया,सनातन रीति रिवाज से विवाह संपन्न किया ।एक दिन पहले हल्दी की रस्म ,मेहंदी की रस्म पूरी की गयी। गाँव मे भोजन की रस्म भी की गई । लगभग 500 महमानों को भोजन  करवाया गया। गाँव मे दो दिन से विवाह समारोह का कार्यकम चल रहा है,इस शादी का गवाह पूरा गांव बना। इस अदभुत व अनोखी शादी से गाँव मे समारोह जैसा माहौल बन गया।


No comments:

Post a Comment

Pages