Breaking

Friday, December 16, 2022

कथा स्थल पर लगे टेंट में नजर आई शिवलिंग की आकृति

 बैतूल। कोसमी में आयोजित की जा रही पंडित प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन के दौरान गुरुवार रात में शिव भक्तों को चमत्कार दिखा । कथा के चौथे दिन पंडाल के ऊपर शिवलिंग की आकृति उभर आई । इस आकृति को देखकर शिवभक्त भक्ति में झूम उठे और भजन कीर्तन के साथ शिवभक्त झूमने लगे। पंडाल पर नजर आ रही शिवलिंग की आकृति की फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यजमानों के बैठने लिए बनाई गई डी के ठीक ऊपर बनी इस आकृति के बारे में भक्तों का मानना है कि यह भगवान शिव का चमत्कार है कि वह साक्षात शिवलिंग की आकृति में कथा स्थल पर आए हैं। जानकार बताते हैं कि पंडाल पर पानी की धारा से एक आकृति बन गई है जिसे आस्था से परिपूर्ण लोग शिवलिंग की आकृति मान रहे और उसके साक्षात भोलेनाथ का चमत्कार बताने लगे। रात में देर तक भक्तों के द्वारा कथा स्थल पर भजन कीर्तन किए जाते रहे।


No comments:

Post a Comment

Pages