Breaking

Wednesday, December 21, 2022

जीवनदायनी कहे जानें वाली डोही नही का अस्तित्व खतरे में

 जोबट। जोबट नगर की जीवनदायनी कहे जाने वाली डोही नदी आज गंदगी और जलकुंभी से जानी जा रही है, जहां एक समय पर कल कल कर बहने वाली यह नदी आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को लेकर दिखाई दे रही है, ।आपको बता दें कि कई संगठनों के द्वारा कहीं अभियान नदी सफाई से लेकर जलकुंभी को हटाने को लेकर चलाए गए। लेकिन वह आज तक सफल नहीं हुए । इसी तरह नगर जोबट के नालों का गंदा पानी जिस प्रकार से इस नदी में प्रवाहित हो रहा,, उससे नगर की जनता में अब बीमारियों का डर अब बनने लगा है। वहीं नगर परिषद जोबट के द्वारा भी समय समय पर कई अभियान चलाए गए मगर वह भी कागजी घोड़े दौड़ाने तक ही सीमित रहे। अधिकारी से लेकर परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिसके चलते आज यह एक चिंता का विषय बन चुका है। लगातार जल स्त्रोत का कम होना और नदी में गंदगी का होना आने वाले समय में जल संकट का कारण भी बन भी सकता है। जिसके चलते जल्द जल्द डोही नदी की सफाई को लेकर अभियान चलाए जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Pages