Breaking

Saturday, January 28, 2023

हवा में टकराए दो लड़ाकू विमान, एक पायलट की मौत

 

मुरैना। मुरैना में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। मुरैना में भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 हादसे का शिकार हो गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमानों ने ग्वालियर एयर बेस से टेक आफ किया था। जमीन पर गिरने के बाद दोनों विमानों आग के गोले में तब्दील हो गए। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। बताया जा रहा है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं, जबकि तीसरे पायलट की तलाश शुरू कर दी गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, मुरैना में एक सुखोई- 30 और एक मिराज- 2000 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। सुखोई-30 और मिराज-2000 ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी। यहां एक अभ्यास चल रहा था। वहीं मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। दो पायलट घायल हुए हैं। वहीं तीसरे पायलट को खोजने का काम शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Pages