Breaking

Monday, January 23, 2023

गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने तैयारियां जोरों पर


भोपाल।
गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ मंगलवार को मध्यप्रदेश में भी हर्षोल्लास, धूमधाम और गरिमामय ढंग से मनाई जाएगी। मुख्य समारोह 26 जनवरी को राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में सुबह नौ बजे से आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड का अंतिम अभ्यास मंगलवार को लाल परेड मैदान पर किया गया। फायनल रिहर्सल के दौरान (डमी) राज्यपाल ने अतिथि की भूमिका निभाई और ध्‍वजारोहण कर परेड की सलामी भी ली।इसके बाद मुख्‍य अतिथि ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड ने हमारे राष्‍ट्रगान यानी 'जन-गण-मन' की धुन बजाई। इस अवसर पर प्मुख्‍य अतिथि के संदेश का वाचन भी किया गया।फायनल रिहर्सल के मौक़े पर पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना,पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर,भोपाल कमिश्नर मालसिंह भयडिया मौजूद रहे..बता दे कि 26 जनवरी कार्यक्रम में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे इसके अलावा पुलिस की 19 टुकड़ियों और घोड़े भी  परेड में शामिल किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages