Breaking

Wednesday, January 4, 2023

दुर्गम घाटी पर बनी सड़क अब गड्ढों में तब्दील

जबेरा। जनपद जबेरा की दुर्गम तेलन मार्ग घाटी जहां पग-पग में डेंजर पाइंट हैं। वाहन चलाते समय जरा भी नजर हटी तो दुर्घटना घट सकती है। पोंड़ी लिंक रोड की तेलन मार्ग घाटी जहां से दोपहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन चालू है। लेकिन यह सड़के पहले से ही सुगम व सुरिक्षत नहीं हैं। अब इस दुर्गम घाटी पर बनी सड़क का नामोनिशान तक मिट गया है जिसकी और शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
सड़क पूरी तरह से पत्थरो में तब्दील हो गई है ऐसे में जब वह इस मार्ग से निकलते है तो उन्हें हमेशा हादसे का डर बना रहता है। क्योंकि इस मार्ग पर कई जगह बड़े गड्डे हो गये है । और ऐसे में गड्ढों में सड़क को खोजते लोग वाहनों से साथ गिरकर घायल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक सुधार कार्य नहीं हुआ है। वहीं इस मार्ग के किनारे गहरी खाई बनी हुई जिस कारण हादसा होने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। बता दे माला पोंडी मार्ग की दुर्गम घाटी छोड़कर दोनों तरफ सड़क का निर्माण हो चुका है लेकिन घाटी कि जर्जर सड़क का ना तो मरम्मत कार्य हो रहा है और ना ही घाटी काटकर सुगम सड़क निर्माण हो पा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages