Breaking

Friday, January 6, 2023

पुलिसकर्मी करेंगे कैमरा पहनकर ड्यूटी


 बॉडी वार्न कैमरे से लैस हुई पुलिस, सड़क पर हर घटना होगी रिकॉर्ड

ग्वालियर। ग्वालियर में अब यातायात पुलिसकर्मी बॉडी वार्न कैमरे से लैस होकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। मुख्यालय भोपाल से प्रसारित किए गए  कैमरे यातायात पुलिस के 35 पुलिस अधिकारियों को प्रदान किए गए। इन कैमरा के जरिए शहर में रॉन्ग साइड बिना हेलमेट और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिसकर्मी निष्पक्ष चालानी कार्रवाई कर सकेंगे। पुलिसकर्मियों को कैमरा उपयोग करने के दौरान यातायात पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बॉडी कैमरे का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जाने वाली चालानी कार्यवाही में पारदर्शिता लाना एवं वाहन चेकिंग के दौरान आमजन से होने वाले विवादों से बचाव करना है। लगातार देखने में आता है कि यातायात के सुचारू संचालन
एवं वाहन चेकिंग के दौरान यातायात व्यवस्था बना रहे पुलिस अधिकारियों के साथ आमजन का विवाद हो जाता है, इसी के तहत उन्हें बॉडी कैमरे प्रदान किए गए हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages