Breaking

Thursday, February 16, 2023

पानी के संकट को लेकर ग्रामीण हो रहे परेशान


 डिंडौरी।
जिले में गहराने लगा जल संकट ग्रामीण क्षेत्रों में पानी को लेकर मचा हाहाकार जिम्मेदार विभाग कर रहा खानापूर्ति।

 जानकारी के मुताबिक अमरपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग चौराहा पर जल संकट को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल चक्का जाम कर दिया। जहां मौके पर पहुंचे अमरपुर चौकी प्रभारी सहित जनपद पंचायत के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। बतला दें ग्रामीणों को लंबे समय से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहां पंचायत के जिम्मेदार नुमाइंदों के द्वारा ग्रामीणों को हो रही पानी की समस्या से सरोकार ना होने के चलते पंचायत एवं जनपद के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाखुश ग्रामीण रंगी चौराहा बर्तन लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्य मार्ग पर बर्तन रख चक्का जाम किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष हनु पट्टा ग्रामीणों के बीच पहुंचे और आश्वासन दिया कि उनके द्वारा रखी गई मांग जायज है और जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा। जिससे कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।


No comments:

Post a Comment

Pages