Breaking

Saturday, February 11, 2023

मौत का हाईवे बना मेहलुआ चौराहा

 विदिशा। विदिशा जिले के अशोक नगर हाईवे पर मेहलुआ चौराहा है यहां पर सिरोंज से बीना एवं विदिशा से अशोकनगर हाईवे रोड है। जिसमें चारों तरफ से वाहनों का आना जाना लगा रहता है। आए दिन इस चौराहे पर एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अभी 4 फरवरी की रात में दो ट्रक आपस में टकराने से होटल चलाने वाले व्यक्ति बाल बाल  बचा ।
वहीं शुक्रवार को शाम को सीएम राइस स्कूल के शिक्षक अनिल पाल उम्र 45 वर्ष एवं उनकी पुत्री को  एक तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मारी। बस 20 फीट की दूरी तक घसीटते हुए ले गई और दोनों पिता पुत्री की मौके पर ही मृत्यु हो ग।ई आए दिन हो रही इन एक्सीडेंट ओं की घटनाओं से ग्राम वासियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। ग्राम वासियों का कहना है कि अगर प्रशासन ध्यान दे तो इन घटनाओं से बचा जा सकता है ।


No comments:

Post a Comment

Pages