Breaking

Saturday, February 11, 2023

किसान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों को शमिल किया

 बुधनी। बुधनी स्थित केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान ट्रैक्टर नगर बुधनी मे किसानों को उन्नत कृषि की जानकारी के लिए अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 पोषक अनाजों के प्रसंस्करण हेतु विकसित मशीनों पर प्रदर्शनी को लेकर मेले का आयोजन रखा गया।

शासन की मंशा अनुरूप किसानों को मोटे अनाज जैसे ज्वार बाजरा मक्का आदि उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना एवं उपयोग में आने वाले उन्नत कृषि कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देना था। जिसके तहत केंद्रीय योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर नगर बुधनी मे विकसित मशीनें जो किसान के उपयोग में उनकी सहयोगी बने का प्रदर्शन एवं मोटे अनाज के संबंध में किसानों को जागरूक किया। इस कार्यक्र में क्षेत्र के किसान नदारद दिखाई दिए वहीं स्थानीय स्कूली बच्चों को शामिल कर टीटीटीसी प्रबंधन के अधिकारी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते देखे गए ।

किसानों को उन्नत कृषि के लिए जागरुक करने वाले आयोजित कार्यक्रम के लिए किसानों की संख्या न के बराबर होने पर टीसीसी निदेशक पी के पांडे से मिडिया ने सवाल किया तो निदेशक महोदय बंगले झांकते नजर आए और आसपास खड़े कर्मचारियों से सवाल करते नजर आए ।

 

No comments:

Post a Comment

Pages