Breaking

Monday, February 13, 2023

बागेश्वर धाम की शरण में पहुंचे कमलनाथ

 छतरपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ सोमवार को छतरपुर के दौरे पर गए। जहां उन्होंने बागेश्वर धाम जाकर हनुमानजी के दर्शन किए। नाथ ने मीडिया से बात करते हुए कि मैं हनुमान जी का पुजारी हूं इसीलिए दर्शन करने आया हूं। बीजेपी ने क्या धर्म का ठेका ले रखा है। नाथ ने कहा, मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा 101 फुट से भी ऊंचा हनुमान मंदिर बनाया है। मैं हनुमान जी से यहां प्रार्थना करने आया था कि मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे। हालांकि जब मीडिया ने उनसे हिन्दू रा
ष्ट्र को लेकर सवाल किया तो नाथ बिना कुछ बोले आगे बढ़ गए।

बताया जा रहा है कि कमलनाथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि पिछले कुछ समय से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा में हैं और सुर्खियां बने हुए हैं। खास बात यह है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ लोगों का धर्मांतरण कर चर्चा में आए थे। अपने चमत्कारों को लेकर भी उनकी बड़ी संख्या में अनुयायी है। ऐसे में कमलनाथ का बागेश्वर धाम पहुंचना एक बड़ी राजनीतिक घटना है।

No comments:

Post a Comment

Pages