Breaking

Friday, February 17, 2023

कांग्रेस की नजर बुंदेलखंड पर, बड़े आय़ोजन की तैयारी

 भोपाल। कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों का आगाज बुंदेलखंड के सागर से करने की तैयारी कर रही है। यह आयोजन रायपुर अधिवेशन के बाद मार्च में बीना तहसील में होगा। इसके पीछे कांग्रेस की रणनीति यहां से लगी पचास विधानसभा सीटों पर फोकस करना है।

 जो ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखं
ड और भोपाल संभाग की हैं।  कार्यक्रम में ढाई लाख लोगों को इकट्‌ठा किए जाने की रणनीति बनाई गई है। जो यहां से लगी विधानसभा सीटों से संबद्ध होंगे।  इस आयोजन की तैयारी में युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई आदि सभी को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में राहुल गांधी को भी आमंत्रित किए जाने की तैयारी है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसमें शामिल होंगे। बीजेपी का इस सम्मेलन को लेकर कहना है कि कॉन्ग्रेस ढाई लाख से ज्यादा लोगों को पट्टा करने की बात तो कह रही है। लेकिन इतनी तो कार्यकर्ता ही अब कांग्रेस में नही बचे है जब खुरई बिना सागर की जनता उन्हें बुला रही थी तब उन्होंने ध्यान नहीं दिया अब वहां पर सम्मेलन करके क्या फायदा।


No comments:

Post a Comment

Pages