Breaking

Saturday, April 29, 2023

अतीक अहमद का अंत जैसा होना था वैसा ही हुआः टी राजा


 नरसिंहपुर।
नरसिंहपुर पहुंचे तेलंगाना के विधायक टी राजा ने बिहार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरोध पर उनका समर्थन करते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, बिहार भी देश का हिस्सा है और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिन्दू राष्ट्र का एक संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं । जब विश्व में कई इस्लामिक और ईसाई देश हैं तो फिर 100 करोड़ हिंदू वाला देश क्यों ना हिंदू राष्ट्र घोषित हो । साथ ही उन्होंने लालू यादव के बेटे को नालायक कहते हुए कहा कि वह एक संत को चेतावनी देता है यह दुर्भाग्य की बात है । सोच समझकर बोलने की जरूरत है क्योंकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कोई राजनेता नहीं है बल्कि संत हैं जो कोई धमकियों से डरने या रुकने वाले नही हैं । सनातन की बात पर पूरा भारत देश उनके साथ है । 100 करोड़ हिंदू भी चाहता है कि उनका देश हिंदू राष्ट्र बने । उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र और राम राज्य में कोई अंतर नही हैं । 


No comments:

Post a Comment

Pages