Breaking

Friday, May 5, 2023

पुलिया से टकराई कार, दो की मौत,दो घायल


 छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के तामिया थाना अंतर्गत देलाखारी के समीप कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई, जिसमें दो सगी बहनों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायलों काउपचार अस्पताल में चल रहा है इस भीषण सड़क हादसे में तामिया के एकलव्य विद्यालय की प्राचार्या सुश्री कला उईके और बहन शिक्षक कमला पंद्रराम घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दरअसल बताया जा रहा है कि शादी समारोह करके छिंदवाड़ा लौट रही थी। इसी दौरान  देलाखारी के पास हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों ने बताया कि सड़क हादसे में 4 लोगों को अस्पताल लाया गया था जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया जहां उपचार चल रहा है।


No comments:

Post a Comment

Pages