Breaking

Thursday, May 18, 2023

अवैध हथियारों के बल पर महिंद्रा कंपनी के मैनेजर के साथ लाखो की लूट


 मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे राजेड़ा नदी पुल के पास देर रात महिंद्रा बोलेरो कंपनी के पोस्ट मैनेजर स्कूटी सवार मोहम्मद आमीन को घात लगाए बैठे बदमाशों ने बीच हाईवे पर घेर लिया। जिसके चलते पीड़ित मोहम्मद आमीन के साथ लुटेरे बदमाश अभियुक्तों ने मारपीट की और तमंचे के बल पर 2 लाख 57000 हजार रुपए और बैग में रखा जरूरी सामान लूट कर फरार हो गए।

 पीड़ित ने जैसे तैसे करके दर्जनभर बदमाशों से वहां से भागकर जान बचाई और यात्रियों की मदद से क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पहुंच घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पीड़ित को बाद में पुलिस चौकी ले आई। जिसमें पीड़ित ने मारपीट कर तमंचे के बल पर लूट करने वाले दो व्यक्तियों की शिनाख्त होने की पुष्टि कर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। और पुलिस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे अभियुक्तों की तलाश दबिश देकर जल्द उनकी गिरफ्तारी मैं लगी हुई है लूट हो जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Pages