Breaking

Tuesday, July 25, 2023

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, अधिवक्ता को लगाया 9.50 लाख का चूना


 जबलपुर। मदन महल पुलिस ने इटारसी के गड़रिया से लंबे समय से फरार चल रही लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में मदन महल थाना एसआई ने जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2022 अगस्त महीने में आमनपुर निवासी विकास तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था की उसने मेट्रोमोनियल साइट से इटारसी की स्वेता तिवारी से शादी को लेकर बात की थी। जिसने अपनी माँ और भाई से बात करवाई।  सभी शादी के लिए राजी हो गए। उसके बाद स्वेता के द्वारा बताया गया की उसका सिलेक्शन एसडीएम पद पर हो गया है उसे रुपयों की जरूरत है। जिसके बाद विकास के द्वारा कई बार स्वेता और उसकी माँ के खाते में उसके द्वारा लगभग साढ़े नौ लाख रु ट्रासंफर किये गए।  बाद में स्वेता ने अपना मोबाइल बंद कर लिया गया।  रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस स्वेता और उसके परिवार की तलाश  में जुटी हुई थी। पुलिस को  पतासाजी के दौरान पता चला की स्वेता तिवारी इटारसी में गड़रिया क्षेत्र में किराए से रह रही है,जिसके बाद टीम गठित करते हुए स्वेता तिवारी को विभिन्न धाराओं के साथ गिरफ्तार किया गया।


No comments:

Post a Comment

Pages