दरअसल ये तीनों युवक ओरछा में भगवान रामराजा सरकार के दर्शन करने आये थे और ये शाम को नदी के किनारे घुमते घुमते नदी में पानी कम होने के कारण नदी के बीच चट्टानों पर चले गए। लेकिन अचानक नदी में पानी का बहाव ना केवल तेज हो गया बल्कि जलस्तर भी बढ़ने लगा। घबड़ाये इन युवकों की चीख पुकार जब किनारे लोगों ने सुनी तो तत्काल ओरछा थाने में इसकी सुचना दी। इसके बाद रात्रि में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया लेकिन जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि 1 किलोमीटर तक जंगल होने के कारण रेस्क्यू वाहन वहां तक पहुंचना संभव नही है। ऐसे में रेस्क्यू टीम ने मोटर बोट व समस्त आपदा प्रबंधन सामग्री को हाथों से नदी के किनारे पहुंचाया और रेस्क्यू प्रारंभ किया। जिसमें कड़ी मेहनत व सावधानी से तीनों युवकों को मोटर बोट की मदद से देर रात बाहर निकाल लिया गया। अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा था जिसके चलते इन युवकों के पानी मे बह जाने का भी खतरा बना हुआ था इसीलिए रात में ही ये रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।
Wednesday, July 19, 2023

Home
बेतवा नदी में फंसे तीन पर्यटकों को सुरक्षित निकाला
बेतवा नदी में फंसे तीन पर्यटकों को सुरक्षित निकाला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Media News 18 provides information, the latest news and current events around India and the world. The purpose of the website is to give all the updates related to national, international happenings as soon as they break besides latest information on wide range of subjects including politics, entertainment, business, sports, health, science and technology, environment, economy etc that concern and interest our readers. Our aim is to bring forward the hidden questions related to these subjects which we cover, to analyse the political, social and economic scenario of the country and abroad honestly and with impunity.
No comments:
Post a Comment