मिट गया दामन पर लगा बदनुमा दाग, RCB पहली बार बनी चैंपियन, फाइनल में पंजाब को चटाई धूल
आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 17 साल का इंतजार खत्म हो गया है। आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। आरसीबी से मिले 191 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी। टीम की ओर से शशांक सिंह ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने कमाल का स्पेल फेंकते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले आरसीबी ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 190 रन लगाए। टीम की ओर से विराट कोहली ने 43 रन जड़े, जबकि रजत पाटीदार ने 26 रन का योगदान दिया। अर्शदीप सिंह और जेमिसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
No comments:
Post a Comment