उनमें से एक गरुड़ वृक्ष भी हैं। गरुड़ की फलियाँ बिलकुल साँप के आकर के दिखाई देती हैं, कई क्षेत्रों में आज भी दरवाजे के ऊपर गरुड़ की फलियों को बांध देते हैं, ताकि किसी भी प्रकार का साँप घर में प्रवेश ना कर सके। गरुड़ के इस फल में विशेष प्रकार कि सुगंध होती हैं, जिससे साँप दूर भागते हैं।
इन जगहों पर पाये जाते
गरुड़ वृक्ष (Radermachera xylocarpa) मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल एवं तमिलनाडु के पहाड़ी इलाकों के घने जंगलों में कहीं-कहीं पाया जाता हैं। इस पौधे का अत्याधिक दोहन होने के कारण यह दुर्लभ श्रेणी में आ गया हैं।
फायदे:-
1) सांप भगाने की क्षमता:- गरुड़ वृक्ष की फलियों में विशेष प्रकार की सुगंध होती है, जो सांपों को दूर भगाने में मदद करती हैं।
2) सांप के काटने का इलाज:- गरुड़ वृक्ष का उपयोग सांप के जहर को निष्क्रिय करने और जहर के प्रभाव को कम करने के लिए किया जाता हैं।
3) घाव भरने में मदद:- गरुड़ वृक्ष में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घाव भरने में मदद करते हैं।
4) अन्य बीमारियों का इलाज:- कुछ लोग इसका उपयोग हीट स्ट्रोक, डिसुरिया, अनियमित मासिक धर्म और पीलिया से राहत पाने के लिए करते हैं।
लाभों की वैज्ञानिक रूप से पुष्टि नहीं हुई हैं। यह पोस्ट केवल लोकमान्यता पर आधारित हैं।
No comments:
Post a Comment