क्षेत्रीय विधायक केबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी की मांग पर मुख्यमंत्री जी द्वारा महत्वपूर्ण विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की
1 ग्राम अर्जुनगांव से गाडरवारा (व्याहा) मारेगांव,बसुरिया, अमाडा, पचामा घुटंगो सड़क मार्ग की स्वीकृति।दूरी 17.5 किलोमीटर लागत 27 करोड़ जिससे इन ग्रामों की गाडरवारा की दूरी कम होगी
2 चीचली से सालीचौका(व्याहा) सूखाखैरी,चारगांव कला,बगलई, इमलिया अमाड़ा ऊमर नदी पर पुल सहित सड़क मार्ग की स्वीकृति दूरी 19.5 किलोमीटर लागत 60 करोड़ जिससे चीचली से सालीचोका की दूरी कम होगी।
3 नगर साईखेड़ा में 132 KVA विद्युत सब स्टेशन केंद्र की स्वीकृति जिससे क्षेत्र में बोल्टेज की समस्या हल होगी
4 गाडरवारा नगर में गौशाला की स्थापना हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति।
5 साईखेड़ा में दादा धुनी वालो की तपोस्थली पर दादा लोक निर्माण एवं विकास कार्यों की कार्ययोजना बनाने को अधिकारियों को निर्देशित किया।
6 नगर गाडरवारा में शक्कर नदी के कटाव रोकने एवं सौंदरीकरण हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया।
7 नगर चीचली में महाविद्यालय स्थापना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment