Breaking

Tuesday, June 10, 2025

क्षेत्रीय विधायक केबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी की मांग

क्षेत्रीय विधायक केबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी की मांग पर मुख्यमंत्री जी द्वारा महत्वपूर्ण विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की
  1 ग्राम अर्जुनगांव से गाडरवारा (व्याहा) मारेगांव,बसुरिया, अमाडा, पचामा घुटंगो सड़क मार्ग की स्वीकृति।दूरी 17.5 किलोमीटर लागत 27 करोड़ जिससे इन ग्रामों की गाडरवारा की दूरी कम होगी
2 चीचली से सालीचौका(व्याहा) सूखाखैरी,चारगांव कला,बगलई, इमलिया अमाड़ा ऊमर नदी पर पुल सहित सड़क मार्ग की स्वीकृति दूरी 19.5 किलोमीटर लागत 60 करोड़ जिससे चीचली से सालीचोका की दूरी कम होगी। 
3 नगर साईखेड़ा में 132 KVA विद्युत सब स्टेशन केंद्र की स्वीकृति जिससे क्षेत्र में बोल्टेज की समस्या हल होगी 
4 गाडरवारा नगर में गौशाला की स्थापना हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति।
5 साईखेड़ा में दादा धुनी वालो की तपोस्थली पर दादा लोक निर्माण एवं विकास कार्यों की कार्ययोजना बनाने को अधिकारियों को निर्देशित किया। 
6 नगर गाडरवारा में शक्कर नदी के कटाव रोकने एवं सौंदरीकरण हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया।
7 नगर चीचली में महाविद्यालय स्थापना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

Pages