Breaking

Tuesday, July 29, 2025

गाडरवारा_को_मिली_महानगरो_सी_सौगात

 मप्र के स्कूली शिक्षा व परिवहन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्री राव उदय प्रताप के आदर्श विधानसभा और समग्र विकास के अपने संकल्प मे एक पायदान और चढ़ते हुए, युवायो के मानसिक व शारीरिक विकास व खेलो के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से #इंडोर_स्टेडियम की जो घोषणा की गई थी उस हेतु आज खेल व युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा 3.67 cr की राशि जारी की गई!

 ये इंडोर स्टेडियम सम्पूर्ण जिले मे अपनी तरह का प्रथम  इंडोर स्टेडियम होगा!! इस सौगात हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव,  खेल व युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग जी का  क्षेत्र की जनता की ओर से विशेष धन्यवाद!!

No comments:

Post a Comment

Pages