आज भोजपुर में “हर घर तिरंगा” “हर घर स्वच्छता”अभियान के अंतर्गत भगवान भोजेश्वर महादेव मंदिर के शिवशक्ति गार्डन से लेकर मंदिर प्रांगण तक भव्य एवं आकर्षक तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
देशभक्ति के नारों, तिरंगे की लहराती शान और जनउत्साह से गूँजती यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ी।
यात्रा के समापन उपरांत, सभी देशप्रेमी बंधुओं के साथ मिलकर भगवान भोजेश्वर महादेव का पवित्र रूद्राभिषेक किया और हमारे वीर सैनिकों की सफलता, अदम्य शौर्य एवं दीर्घायु होने की हृदय से प्रार्थना की।
तिरंगे की शान और महादेव की कृपा यही हमारे राष्ट्र की शक्ति और गौरव का आधार है।
आइए, हम सब मिलकर इस संदेश को हर घर, हर दिल तक पहुँचाएँ..॥
🇮🇳 हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता
🚩 हर हृदय में महादेव
No comments:
Post a Comment