#आत्मनिर्भर_भारत_संकल्प_अभियान_2025" के अंतर्गत “#हर_घर_स्वदेशी - #घर_घर_स्वदेशी” कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय बैतूल में आयोजित #प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री Hemant Khandelwal जी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री श्री Durgadas Uikey जी की गरिमामयी उपस्थिति में देश की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आत्मनिर्भरता पर विचार साझा किये।
आत्मनिर्भर भारत की कल्पना आज से दस साल पहले शायद कोई नहीं करता था, लेकिन आज हम गर्व से कह सकते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में देश ने केवल एक क्षेत्र में नहीं, बल्कि अनेक क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक प्रगति की है।
चाहे वह रक्षा क्षेत्र हो, डिजिटल तकनीक, स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि, स्टार्टअप्स या निर्माण क्षेत्र - हर दिशा में भारत ने आत्मनिर्भर बनने की ठोस पहल की है। "मेक इन इंडिया", "डिजिटल इंडिया", "स्टार्टअप इंडिया" जैसी योजनाओं ने न केवल देशवासियों में आत्मविश्वास पैदा किया, बल्कि भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत और सक्षम राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है।
No comments:
Post a Comment