मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, इन 9 खिलाड़ियों को एक साथ डेब्यू का मौका देंगे कोच गंभीरManchester Test: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। भारत को लॉर्ड्स में तिरंगा फहराने के लिए अभी भी 135 रन की जरूरत है तो उनके हाथ में पांच विकेट मौजूद है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल इस मैच को जीतकर श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाना चाहेंगे।
वहीं, इस मैच के बीच ही मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है। इस बार टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 9 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका देंगे। वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट से उप कप्तान का पत्ता भी टीम से कट सकता है।
एक साथ 9 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला 23-27 जुलाई से मैनचेस्टर (Manchester Test) में खेला जाएगा। यह इस श्रृंखला का बेहद निर्णायक मुकाबला होने वाला है क्योंकि लॉर्ड्स टेस्ट में जिस भी टीम की विजय होगी, वह मैनचेस्टर में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे।
वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट की अहमियत को समझते हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर इस मैदान पर एक या दो नहीं बल्कि पूरे 9 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। दरअसल, भारतीय टीम के 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इस मैदान पर खेलते नजर आएंगे तो जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा मैनचेस्टर मैदान पर डेब्यू कर चुके हैं और दोनों ही खिलाड़ी 2-2 मुकाबले खेल चुके हैं।
Manchester Test से बाहर पंत
टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ पंत का मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) खेलना मुश्किल लग रहा है। दरअसल, इंग्लिश टीम की पहली पारी के दौरान विकेटकीपिंग करते समय पंत को बुमराह की एक गेंद इंडेक्स फिंगर पर जा लगी थी, जिसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उनकी जांच की।
फिजियो के लौटेने के बाद पंत ने 4 गेंद और विकेटकीपिंग की और असहनीय दर्द होने के बाद वह वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए। हालांकि, पंत पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे और शानदार 74 रन बनाए, लेकिन इस दौरान भी वह उंगली की चोट से जुझते दिखे।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पंत को मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट में जुरेल की विकेटकीपिंग कर रहे थे।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज. बुमराह और जडेजा)
No comments:
Post a Comment